Bihar: सिकंदराबाद-दानापुर, हैदराबाद/सिकंदराबाद व रक्सौल के बीच चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि

[ad_1]

Increase in frequency of special trains running between Secunderabad-Danapur, Hyderabad/Secunderabad-Raxaul

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर-सिकंदराबाद और रक्सौल-हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन स्पेशल के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है।

1. गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन- वर्तमान में सिकंदराबाद और दानापुर के बीच 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा था। इसे अब दो से 30 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

2. गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन- वर्तमान में दानापुर और सिकंदराबाद के बीच 28 अगस्त तक गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसे अब चार सितंबर से दो अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी सं. 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 2AC के दो कोच, 2AC cum 3AC का एक कोच, 3AC के पांच कोच, शयनयान के 12, साधारण श्रेणी के दो और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 24 कोच होंगे। 

3. गाड़ी संख्या 07051 हैदाराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन- वर्तमान में हैदराबाद और रक्सौल के बीच 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल का परिचालन किया जा रहा था। इसे अब दो से 30 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

4. गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन- वर्तमान में रक्सौल और सिंकदराबाद के बीच 29 अगस्त तक गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है। इसे अब पांच से तीन सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी सं. 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 2AC के दो कोच, 2AC cum 3AC का एक कोच, 3AC के पांच कोच, शयनयान के 12, साधारण श्रेणी के दो और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 24 कोच होंगे। 

5. गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन- वर्तमान में सिंकदराबाद और रक्सौल के बीच 30 अगस्त तक गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसे अब छह से 27 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

6. गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन- वर्तमान में रक्सौल और सिंकदराबाद के बीच एक सितंबर तक गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसे अब आठ से 29 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी सं. 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में शयनयान के चार, साधारण श्रेणी के 18 और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *