[ad_1]

नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करते सीएम नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य पुलिस एवं कारा विभाग को बड़ी सौगात दी है। पुलिस एवं कारा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए सीएम नीतीश ने 459.52 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित 139 भवनों का शुभारंभ किया। इतना ही हीं सीएम नीतीश कुमार ने सड़क दुर्घटना जांच एवं मुआवजा भुगतान हेतु परिवहन विभाग की ओर से पुलिस पदाधिकारियों को eDAR (Electronic Detailed Accident Report) सॉफ्टवेयर युक्त 1220 स्मार्ट मोबाईल फोन प्रदान किया गया।
नवनिर्मित 114 भवनों का शुभारंभ किया
इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा राज्य पुलिस के लिए 419.06 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 114 भवनों का शुभारंभ किया। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा राज्य पुलिस के लिए 932.57 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 173 भवनों का शिलान्यास किया गया। साथ ही भवन निर्माण विभाग द्वारा गृह विभाग (कारा एवं सुधार सेवाएं) के लिए 40.46 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 25 भवनों का शुभारंभ किया। भवन निर्माण विभाग द्वारा गृह विभाग (कारा एवं सुधार सेवाएं) के लिए 63.96 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 19 भवनों का भी शिलान्यास किया गया।
पुलिस भवनों के ऊपर सोलर प्लेट लगवाएं
अपने संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास कराया गया है और जो भी बचे हुए कार्य हैं उसे तेजी से पूर्ण करें। सभी पुलिस थानों एवं पुलिस भवनों के ऊपर सोलर प्लेट लगवाएं ताकि सौर ऊर्जा का वहां उपयोग हो सके। सभी पुलिस भवनों एवं थानों को मेंटेन रखें। पुलिस भवन एवं थाना में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखें। पुलिस अधिकारियों से उन्होंने कहा किा राज्य में पुलिस गश्ती निरंतर हो, इसे सुनिश्चित करें। गड़बड़ी करनेवालों पर सख्त कार्रवाई करें। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, भवन निर्माण एवं परिवहन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
[ad_2]
Source link