Bihar: सीतामढ़ी की नाबालिग से गुरुग्राम में हैवानियत; 5 महीने बंधक बनाए रखा, मारपीट के साथ तेजाब डाला, और…

[ad_1]

Minor girl from Sitamarhi treated brutally in Gurugram; Kept hostage for 5 months, beaten and poured acid on

नाबालिग के साथ हैवानियत की सारी हदें की गईं पार
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


बिहार के सीतामढ़ी की नाबालिग लड़की से गुरुग्राम में हैवानियत करने का मामला सामने आया है। गुरुग्राम के सेक्टर-57 निवासी एक मकान मालकिन और उसके बेटों ने 13 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार दीं। उन लोगों ने पहले बच्ची का आपत्तिजनक वीडियो बनाया। फिर उसके हाथ पर तेजाब डाल दिया, जिसके कारण उसका हाथ 90 प्रतिशत जल चुका है। इतना ही नहीं हैवानों ने उसके बाद बच्ची पर रॉड और हथौड़ों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया। यही नहीं, बच्ची को कुत्ते से भी कटवाने की कोशिश की गई है।

 

मूल रूप से सीतामढ़ी जिले की रहने वाली है बच्ची

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने नाबालिग बच्ची की मां की शिकायत पर शनिवार को महिला थाना सेक्टर-51 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के एक गांव की रहने वाली है। जो अपने माता-पिता के साथ गुरुग्राम में ही रहती है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घरों में सफाई का काम करती है, पति माली है। वह परिवार के साथ गुरुग्राम के एक गांव में रहती है।

 

‘बच्ची की हालत देख मां का हुआ बुरा हाल’

उन्होंने बताया कि रुपयों की जरूरत होने पर अपनी 13 साल की बेटी को सेक्टर-57 स्थित मकान के चौथे फ्लोर पर रहने वाली महिला के घर पर काम के लिए छोड़ दिया। हर महीने नौ हजार रुपये वेतन देने की बात हुई। पीड़िता की मां ने बताया कि एक महीने तक सब ठीक रहा। लेकिन उसके बाद महिला और उसके दोनों बेटों ने बच्ची के साथ अत्याचार शुरू कर दिया। शनिवार को वह सेक्टर-57 स्थित एक महिला के सहयोग से आरोपी महिला के घर गई और बच्ची को रेस्क्यू करवाया। बच्ची की हालत देखकर मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

 

‘बच्ची के साथ गलत हरकत कर बनाया वीडियो’

बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बेटी के साथ आरोपी महिला के दोनों बेटों ने गलत हरकत कर वीडियो बनाया। इसके अलावा बेटी के मुंह पर पट्टी बांध कर पिटाई करते थे। बच्ची के हाथ पर तेजाब भी डाल कर जला दिया। बेटी को कुत्ते से कटवाने के साथ-साथ हथौड़ी और लोहे की रॉड से पीटा गया। आरोपी बच्ची को दो दिन में सिर्फ एक बार ही खाने के लिए सामान देते थे। जमीन पर सुलाया जाता था। पांच महीने तक बच्ची को बंधक बनाकर रखा। बेटी से बात भी नहीं करवाते थे। सिर्फ दो महीने ही रुपये दिए गए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *