[ad_1]

सीतामढ़ी सदर अस्पताल के इमर्जेंसी विभाग में भरा पानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सीतामढ़ी जिले में चार दिनों से हो रही बारिश और बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से शहर में जगह-जगह जल जमाव हो गया है। शहर के अधिकांश रिहायशी इलाकों के घरों में बरसात का पानी घुस गया है। हालात यह हो गए हैं कि शहर को बरसात पूर्व जल जमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने का दावा बिलकुल फेल हो चुका है। सदर अस्पताल परिसर में जगह-जगह पानी ठहर गया, जिस कारण मरीजों के साथ-साथ स्वास्थय कर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सदर अस्पताल परिसर में भी इमरजेंसी, जिला यक्ष्मा कार्यालय, डॉट सेंटर, डिजिटल एक्सरे, सीटी स्कैन सेंटर जाने वाली सड़क पर पानी भर गया। इधर, एसएनसीयू के सामने भी सड़क पर पानी बढ़ गई है। इमरजेंसी के सामने लगातार जल जमाव रहता है, लेकिन अभी तक इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया जा सका है।
अक्सर, अस्पताल में बारिश का भर जाने से यहां आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर की जल निकासी व्यवस्था का आलम यह है कि हल्की बारिश में खुद नगर निगम कार्यालय ही बारिश के पानी की चपेट में आ जाता है। नगर निगम कार्यालय की सड़क पर बारिश का पानी लगा है।
स्थानीय शशि कुमार ने बताया कि जल बोर्ड के नालों की सफाई न होने के कारण निकासी नहीं हो पाती है। इस कारण हल्की बारिश में ही नाले का पानी सड़क पर आ जाता है। उन्होंने बताया कि हल्की बारिश में पानी घरों में घुस जाता है, जिसकी शिकायत कई बार नगर निगम के अधिकारियों से की गई है। लेकिन इस बार किसी ने गौर फरमाना जरूरी नहीं समझा।
शशि कुमार ने बताया कि बारिश में तत्काल जल निकासी के लिए डुमरा रोड पर राजोपट्टी से नहर तक एक साल पहले करीब एक किलोमीटर कच्चे नाले का निर्माण किया गया था। भारी वाहनों के कारण बार-बार कच्चा नाला ढहता रहा, जिसे बार-बार ठीक किया जाता रहा है। इधर से मोहल्ले और दुकानों पर जाने के लिए भी बॉम पाइप भी लगाए गए। लेकिन अभी तक इस नाले से पानी की निकासी में परेशानी जारी है। विभिन्न स्थानों पर मिट्टी और कूड़ा-कचरा से नाला जाम हो रहा है।
इस बारे में नगर आयुक्त प्रमोद पांडे ने बताया कि नाले की सफाई को लेकर सख्त आदेश दिया गया है। कहीं अगर समस्या आती है तो इसकी सूचना मिलने पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। रही बात नाला निर्माण की तो इस पर बोर्ड की बैठक में चर्चा हुई है, जिस पर प्रावधान के अनुसार काम शुरू कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link