Bihar: सीवान में पटाखे की चिंगारी से भीषण अगलगी, पूरा मार्केट जलकर राख; पुलिसकर्मी समेत 15 चपेट में आकर झुलसे

[ad_1]

Bihar: Huge fire in Siwan, entire market burnt to ashes; Many people including policemen came and got burnt

अगलगी के बाद की तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीवान के एमएच नगर हसनपुरा मुख्य बाजार के एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे मार्केट में फैल गई। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाती तब तक आग ने पूरे मार्केट को अपनी जद में ले लिया। आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे फायर ब्रिगेड की टीम के दो स्टाफ, तीन पुलिसकर्मी और 10 लोग आग की चपेट में आ गए। इन्हें फौरन स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया। पुलिस का कहना है कि 6 लोगों की हालत गंभीर है। इन्हें बेहतर इलाज चके लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। 

अगलगी में मार्केट पूरी तरह से जलकर राख हो गया

बताया जाता है कि एमएच नगर थाना के ठीक सामने शीला मार्केट में कुछ बच्चे पटाखा फोड़ रहे थे। तभी पटाखे की चिंगारी आकर डीजल/पेट्रोल के दुकान में जा गिरी। कुछ ही सेकेंड में भीषण आग लग गयी। घटना करीब रात 10 बजे रात की है। अगलगी में मार्केट पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी।

पटाखे से लगी आग

फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ी आग पर काबू पाने में जुट गई। करीब 4 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया। इस अगलगी में फायर ब्रिगेड के दो कर्मी, तीन पुलिस कर्मी सहित स्थानीय करीब दो दर्जन लोग घायल है। आपको बता दें कि अभी तक घायलों की पहचान स्पष्ट नही हो पाई हैं। सीवान एसडीपीओ ने बताया कि पटाख़े से आग लगी थी, मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *