Bihar: स्टेशन रोड पर भयावह स्थिति में मिला युवती का शव; कंबल में लपेटकर रस्सी से बांधा गया, सिर पर गहरे जख्म

[ad_1]

Muzaffarpur: Dead body of girl found wrapped in blanket, tied with rope on Station Road, deep wounds on head

घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस
– फोटो : अमर उजालाा

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर में स्टेशन रोड पर एक युवती का शव भयानक अवस्था में मिला है। शव को कंबल से लपेटकर रस्सी से चार बार बांधा गया था। युवती का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। कंबल को खोला गया। शव की जांच की गई। जांच में पता चला कि सिर के पीछे चोट के गहरे निशान हैं। हालांकि, शव के पास से किसी भी तरह का कोई कागजात नहीं मिल सका। इस वजह से युवती की पहचान नहीं हो सकी है। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *