Bihar: हाइवा ट्रक ने घर के बाहर बैठे परिवार समेत सात लोगों को रौंदा, सास-बहू समेत तीन की मौत; चार लोग नाजुक

[ad_1]

Bihar: Uncontrolled Hyva truck crushed 7 people, 3 including mother-in-law daughter-in-law died; 4 critical

घटनास्थल पर गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेतिया में एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने सात लोगों को रौंद दिया, जिससे सास-बहू समेत एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बहू सुगंधी देवी (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि जीएमसीएच में इलाज के दौरान सास लालबाबू मुखिया (55) पत्नी सोमारी देवी और छह वर्ष की सोनम कुमारी की भी मौत हो गई है। हालांकि गंभीर घायल सभी चार लोगों को जीएमसीएच बेतिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। यह घटना जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के कैथवलिया-लौरिया मुख मार्ग स्थित उत्तरवाहिनी पुल के पास सेनवरिया गांव की है। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक, घायलों में सेनुआरिया गांव निवासी रुसंती देवी (35) और सुधा कुमारी (10) आदि शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर काफी अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस मौके पर लोगों से घटना की जानकारी ले रही है। वहीं, इस हादसे में एक बाइक सवार दो युवक भी घायल हुए हैं। उनकी पहचान चनपटिया निवासी मुरारी कुमार शर्मा (32) और कुंदन कुमार (20) के तौर पर हुई है। इन दोनों का इलाज चनपटिया सीएचसी में जारी है।

 

इधर, दुर्घटनास्थल पर ग्रामीणों ने हाइवा और उसके चालक को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुंची सिरिसिया और चनपटिया थाने की पुलिस मामले को शांत करने में लगी हुई है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने करीब दो घंटे से सड़क को जाम किया हुआ है।

 

जानकारी के मुताबिक, लौरिया के तरफ से एक हाइवा बेतिया जा रहा था। इसी दौरान सेनवरिया गांव में अपने दरवाजे पर मृतक सोमारी देवी का परिवार बैठा हुआ था। हाइवा चालक ने नियंत्रण खो दिया और अपने दरवाजे पर बैठे सोमारी देवी और सुगंधी देवी सहित पांच लोगों को रौंद दिया, जिसमें बहू की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि सास और एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक भी हादसे के बाद हाइवा से जा टकराई। इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *