Bihar: ‘हुजूर हमें गिरफ्तार कर लीजिए, हमने एक आदमी की हत्या कर दी…’; कहते हुए थाने पहुंचा युवक

[ad_1]

Darbhanga: A young man reached police station saying, Sir, arrest me, I have killed a man

आरोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के दरभंगा जिले के सिमरी थाने में अचानक से एक युवक मो. तौफीक पहुंचा और बोला कि उसने गांव के एक व्यक्ति की हत्या कर दी है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। सिमरी थाना पुलिस ने युवक द्वारा बताई गई जगह पर जाकर जांच की। वहां पता चला कि अधेड़ उम्र का व्यक्ति मो. नाजिम गंभीर रूप घायल होकर अचेतावस्था में पड़ा हुआ है। उसके गले पर जख्म के निशान थे। इसके तुरंत बाद सिमरी थाना पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया।

 

जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति की पहचान सिमरी निवासी मो. नाजिम हुसैन (50) के रूप में हुई है। जबकि आरोपी पड़ोस का रहने वाला मो. अली हसन का बेटा तौफीक है। बताया जा रहा है कि दोनों लोगों का काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था। लेकिन बीती रात झगड़ा होते-होते हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान तौफीक ने तेज धारदार हथियार से नाजिम पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

 

सिमरी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि एक युवक अचानक से थाने में अपने हाथ में दबिया (हथियार) लेकर आया। फिर आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि उसने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाय। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जाकर जांच की तो पता चला कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से अचेतावस्था में पड़ा है। उसके बाद घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। आरोपी से घटना की जानकारी ली जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *