Bihar: हॉर्टिकल्चर कॉलेज के विद्यार्थी हड़ताल पर; नहीं मिल रहा प्रखंड कृषि अधिकारी के फॉर्म भरने का विकल्प

[ad_1]

Nalanda College of Horticulture Students are on strike, no option to fill form of Block Agriculture Officer

उद्यान महाविद्यालय में प्रदर्शन करते उद्यान स्नातक विद्यार्थी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा उद्यान महाविद्यालय नूरसराय में अध्यनरत विद्यार्थियों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया। उद्यान महाविद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन भी किया। विद्यार्थी यह प्रदर्शन मुख्य रूप से उन्हें कृषि पदाधिकारी के फॉर्म भरने का विकल्प न मिलने की वजह से कर रहे हैं।

 

प्रदर्शन कर रहे छात्र विशाल कुमार ने कहा कि उद्यान को कोटि वन में शामिल किया जाए। प्रखंड कृषि पदाधिकारी की जो अभी बहाली आई है, जिसमें उद्यान स्नातक को कहीं पर रखा नहीं गया है। हम लोगों की एक ही मांग है की कोटि वन में उद्यान स्नातक को शामिल किया जाए। साथ ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी की जो बहाली आई है, उसमें शामिल किया जाए।

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा यह कॉलेज खोला गया था। हमारी यह मांग है कि बीपीएससी के जरिए कृषि पदाधिकारी की जो बहाली आई है, उसमें हम लोगों को भी शामिल किया जाए। अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो यह धारणा अनिश्चितकालीन तक चलेगा।

 

वहीं, छात्र ने आगे कहा कि नामांकन के समय भ्रमित कर उन लोगों का एडमिशन कराया गया कि बीएससी हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर दोनों सामान हैं। हमारा भविष्य अभी अंधकार में है, जो भी रिक्तियां बिहार में आ रही हैं उसमें बीएससी एग्रीकल्चर तो एलिजिबल है, लेकिन हॉर्टिकल्चर वाले एलिजिबल नहीं हैं। हम अपने भविष्य के लिए क्या करें, यह बिहार सरकार स्पष्ट करें।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से बस यही मांग है कि हम लोगों को भी कोटि वन में शामिल किया जाए, ताकि हम लोग भी अपने भविष्य के लिए कुछ कर सकें। इस मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं ‘न्याय दो, नामांकन रद्द करो’ समेत दर्जनों नारे वाली तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल हुए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *