[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पूर्व मध्य रेल ने उर्स के अवसर पर आने वाले जायरीनों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो-कोडरमा के मध्य स्थित चिचाकी स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव 15 फरवरी से ही दिए जाने का निर्णय लिया है। यह ठहराव 29 फरवरी तक प्रभावी होगा। हालांकि पिछले दिनों रेलवे द्वारा उर्स के अवसर पर चिचाकी स्टेशन पर 20 से 29 फरवरी तक अस्थायी रूप से तीन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट का ठहराव प्रदान किए जाने की सूचना दी गई थी।
ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है-
1. गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 15.09 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 15.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
2. गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 10.21 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 10.23 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
3. गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18.04 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 18.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
4. गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 08.43 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 08.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
5. गाड़ी संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस 22.52 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 22.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
6. गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 03.04 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 03.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के मोरक स्टेशन पर रुकेगी बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी सं. 19037/19038 बांद्रा-बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के मोरक स्टेशन पर 14 फरवरी से 11 नबंवर तक छः महीने के लिए प्रायौगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।
14 फरवरी से गाड़ी सं. 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस 11.18 बजे मोरक स्टेशन पहुंचेगी। फिर 11.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 13.03 बजे मोरक स्टेशन पहुंचेगी और 13.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस हरनौत स्टेशन पर, तो नालंदा स्टेशन पर रुकेगी राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का हरनौत स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। जबकि 13233/13234 राजगीर-दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस को नालंदा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
16 फरवरी से गाड़ी सं. 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 22.19 बजे हरनौत स्टेशन पहुंचेगी। फिर 22.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह 17 फरवरी से गाड़ी सं. 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस 04.24 बजे हरनौत स्टेशन पहुंचेगी और 04.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
वहीं, 16 फरवरी से गाड़ी सं. 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 16.48 बजे नालंदा स्टेशन पहुंचेगी और 16.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह 17 फरवरी से गाड़ी सं. 13234 दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस 09.43 बजे नालंदा स्टेशन पहुंचेगी और 09.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
इस ट्रेन को नालंदा स्टेशन पर ठहराव दिये जाने के कारण गाड़ी सं. 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी का पावापुरी रोड, बिहार शरीफ तथा वेना स्टेशनों पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है। अब गाड़ी सं. 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी संशोधित समयानुसार 16.57/16.59 बजे पावापुरी रोड, 17.06/17.08 बजे बिहार शरीफ तथा 17.20/17.22 बजे वेना स्टेशनों पर रुकते हुए आगे प्रस्थान करेगी।
[ad_2]
Source link