Bihar : 16 साल की लड़की बर्थडे मनाने के बाद फंदे पर लटकी मिली; फरार हुआ मां का प्रेमी तो मर्डर की आशंका उभरी

[ad_1]

Bihar News : 16 year girl dead body found hanging after her birthday, love story of mother behind this mystery

छात्रा की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज में 16 साल की लड़की की फंदे से झूलती हुई लाश मिली है। उसके बर्थडे की रात की ही उसकी संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक हनुमानगढ़ी की है। मृतक किशोरी की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी सरफुद्दीन आलम की 16 वर्षीय अफसाना खातून के रूप में हुई। वह शहर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौवीं की छात्रा थी।

मृत छात्रा के के परिजनों ने छात्रा की मां के  प्रेमी पंकज कुमार पर हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य को बरामद किए हैं। इसके आधार पर मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच चल रही है।

सुसाइड का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका दिया

बताया जाता है कि बुधवार को छात्रा अफसाना खातून का बर्थडे था। विद्यालय में अपनी सहेलियों के बीच मिठाइयां बांटकर शाम में घर पर भी केक काटकर बर्थडे मनायी थी। इस दौरान आरोपी पंकज कुमार भी वहां मौजूद था। आरोप है कि रात में ही छात्रा की पंकज कुमार ने हत्या कर दी और सुसाइड का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका दिया। गुरुवार की सुबह परिजनों को जब जानकारी हुई तो इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी। पुलिस ने वीडियोग्राफी कराने के बाद रस्सी को काटकर छात्रा की शव को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

घटना के बाद से आरोपी फरार 

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। नगर इंस्पेक्टर प्रशांत राय का कहना है कि मामले में परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं छात्रा की हत्या को लेकर मोहल्ले वासियों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाया जा रहे हैं, फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या का खुलासा करने की बात कह रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *