[ad_1]

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री आरके सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार को आरा के सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पूर्व में की गए पीरो पड़ाव मैदान का सौंदर्यीकरण और जगदीशपुर में बाबू कुंवर सिंह प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम जिले के जगदीशपुर में हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
इस दौरान मंत्री आरके सिंह ने कहा कि पीरो क्षेत्र के लोगों की बहु प्रतीक्षित मांग पर आरा-रांची एक्सप्रेस का ठहराव सफल हो रहा है। गाड़ी का ठहराव पीरो में 17 मार्च से शुरु हो जाएगा। आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन पीरो क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है। इसके शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को बहुत सुविधा होगी। जो लोग आरा जाकर ट्रेन पकड़ते थे, वे अब अपने क्षेत्र से ही ट्रेन पकड़ सकते हैं।
हालांकि निर्वाचन आयोग द्वारा संभावित आचार संहिता लागू होने के कारण उक्त गाड़ी का शुभारंभ कार्यक्रम समारोह आयोजन होने की संभावना कम दिख रही है। वहीं, आरके सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उसके बाद मंत्री ने महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह की स्मृति में जगदीशपुर में भव्य बाबू कुंवर सिंह प्रवेश द्वार की आधारशिला को रखा। इसके साथ ही जिले के जगदीशपुर में एक बस स्टैंड बनाने के लिए भी आश्वासन दिया।
[ad_2]
Source link