Bihar Accident: गोपालगंज में अनियंत्रित ट्रक ने खड़े ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर ही मौत

[ad_1]

Bihar Accident: Uncontrolled truck hits parked truck in Gopalganj, driver died on the spot

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट स्थित एनएच 27 पर भोपतापूर गांव के पास खड़े ट्रक में पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। मृतक की पहचान यूपी के कानपुर जिले के सावित्री नगर निवासी सुलतान अहमद खां के बेटे रिस्माद अहमद खां के रूप में की गई है।

 

जानकारी के मुताबिक, मृतक बिहार के मुजफ्फरपुर से ट्रक पर सब्जी लादकर गोरखपुर जा रहा था। इसी बीच वह जैसे ही बल्थरी चेक पोस्ट के पास भोपतापुर के पास पहुंचा ही था कि तभी पहले से सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में उसने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि ट्रक में सवार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कुचायकोट थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

 

कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि ट्रक के तेज गति में होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस वजह से एक चालक की मौत गई है। शव को पोस्टमार्टम कराकर डीप फ्रीजर में रखा गया है। साथ ही इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *