[ad_1]

दुर्घटनाग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के अनजान पीर चौक पर एक कार ओवर ब्रिज से नीचे गिर कर क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान कार बिजली की 33 हजार वोल्ट लाइन के टावर से टकरा गई। लेकिन कार में सवार परिवार के पांच लोगों में से किसी को एक खरोच तक नहीं आई। वहीं, कार में सवार एक छोटी बच्ची को हल्की चोट लगी। इसके बाद स्थानीय लोग कार में सवार सभी लोगों को नजदीक के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद सभी को छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार अपनी कार से पटना से मुजफ्फरपुर जा रहा था।
पटना से मुजफ्फरपुर लौट रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, कार हादसे का शिकार पूरा परिवार मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। वह पटना से लौट रहा था। इसी दौरान अनजान पीर ओवर ब्रिज पर गाड़ी अचानक पहले ओवर ब्रिज की रेलिंग में टकराई। उसके बाद कार बिजली की 33 हजार वोल्ट लाइन के टावर पर गिर गई। लेकिन गनीमत यह रही कि पूरे परिवार को कुछ नहीं हुआ और पूरा परिवार ठीक है। इस तरह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। बताया जा रहा है कि किसी काम से पूरा परिवार पटना गया था। उसके बाद पटना से लौट कर अपने घर मुजफ्फरपुर जा रहा था।
सिर्फ छोटी बच्ची को लगी हल्की सी चोट
गाड़ी चला रहे घर के मुखिया हरिओम ने बताया कि गाड़ी कैसे गिरी। इसका पता नहीं चल सका। अचानक गाड़ी का संतुलन खो गया और वह नीचे टावर पर गिर गई। लेकिन पूरा परिवार, हम लोग सुरक्षित हैं। गाड़ी में पांच लोग सवार थे। लेकिन किसी को एक खरोच तक नहीं आई। सिर्फ मेरी छोटी बेटी को हल्की सी चोट लगी। लेकिन डॉक्टर ने उसे कहा है कि कोई दिक्कत नहीं है और सभी लोग सुरक्षित हैं। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गाड़ी को टावर से निकालने की कवायद अब शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link