[ad_1]

शोकाकुल परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना अंतर्गत खैराडीह गांव के पास तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजपुर थानाक्षेत्र के बकुलाखोह गांव के रहने वाले भरत पाठक के बेटे पप्पू पाठक (30) के रूप में हुई है।
मृतक के परिजन बबलू पांडे ने बताया कि शिक्षक पप्पू पाठक सासाराम में ही रह रहे थे। वह आज सुबह सासाराम से पडडिया मध्य विद्यालय में पढ़ाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान नोखा थानाक्षेत्र के खैराडीह के पास तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link