Bihar Accident: सीवान में छापेमारी करने जा रहे होमगार्ड के दो जवानों को अज्ञात वाहन ने कुचला, स्थिति गंभीर

[ad_1]

Bihar: Two Home Guard soldiers who were going to raid in Siwan, crushed by unknown vehicle, situation critical

सदर अस्पताल से दोनों घायल होमगार्ड जवानों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है
– फोटो : अमर उजालाा

विस्तार


बिहार के सीवान में शराब की छापेमारी करने जा रहे दो होमगार्ड जवानों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इस हादसे में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाने में सुबह गुप्त सूचना मिली कि मैरवा की तरफ शराब की बड़ी खेप लाई जाने वाली है। इसके बाद पुलिस एक टीम बनाकर छापेमारी करने निकल गई। टीम में शामिल सोनू कुमार, सुजीत कुमार, अरविंद कुमार, वीपेंद्र यादव, सुमित राय और अरविंद कुमार राय एक बोलेरो और एक बाइक से मैरवा की तरफ छापेमारी करने निकल गए। वहीं, होमगार्ड के जवान सुजीत कुमार और वीपेंद्र यादव पिता बलिंद्र यादव ये दो लोग मोटरसाइकिल से निकले थे।

बताया जा रहा है कि ये लोग (होमगार्ड) अभी भांटापोखर और गोपालपुर के बीच पहुंचे ही थे कि सामने से अज्ञात वाहन दोनों को कुचलते हुए भाग निकला। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल दोनों होमगार्ड जवानों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत काफी नाजुक देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने दोनों को गोरखपुर रेफर कर दिया। वहीं, घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।

घायल होमगार्ड के जवान की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के चकरा निवासी बलिंद्र यादव के बेटे वीपेंद्र यादव और नैनपुरा गांव निवासी त्रिभवन सिंह के बेटे सुजीत कुमार (33) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल में कई थानों की पुलिस पहुंची थी। वहीं, इस पूरे मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि शराब की खेप की सूचना पर दोनों होमगार्ड मैरवा की तरफ रेड करने जा रहे थे, तभी हादसा हुआ है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *