[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेतिया में ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग स्थित मिश्रा पेट्रोल पंप के आगे नहर के पास की है। मृतक की पहचान बेतिया के नया बाजार पुरानी गुजरी वार्ड नंबर 9 निवासी राजकिशोर प्रसाद बरनवाल के बेटे राजीव कुमार (45) के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, जिले के लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग में मठिया चौक के पास रविवार की देर रात बेतिया की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर अलकतरा का ड्रामा लदा हुआ था। वह बेतिया की तरफ जा रही थी। जैसे ही लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग स्थित मिश्रा पेट्रोल पंप से आगे नहर पर पहुंचा तो अचानक एक बाइक सवार आया और ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक राजीव कुमार
इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना लौरिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई। एक टेंपो लौरिया की तरफ से आ रहा था। उस पर घायल राजीव कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लौरिया थानाध्यक्ष कौलाश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link