[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के औरंगाबाद शहर के बाइपास रोड पर सोमवार को दोपहर बाद एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद पति की हालत खतरे से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान माली थाना क्षेत्र के कमदारपुर गांव निवासी पिंटू सिंह की पत्नी शांति देवी के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित हुए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जाम होते ही वाहनों की लंबी कतार लग गई। आवागमन काफी देर तक बाधित रहा। जाम में स्कूली बच्चे भी काफी देर तक फंसे रहे। वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जाम हटाए जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचा दिया।
मृतका के परिजनों ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी औरंगाबाद इलाज कराने आए थे। इलाज कराने के बाद वापसी में तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link