[ad_1]

मृतक गुलशन कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के जुगड़ी धर्म कांटा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक दूध व्यापारी को कुचल दिया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक व्यपारी की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के केशो फरक्का गांव निवासी मोहन राय के बेटे गुलशन कुमार (30) के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, गुलशन रोजाना की तरह पास के ही गांव में दूध पहुंचा कर बाइक से वापस लौट रहा था। इसी दौरान जुगड़ी गांव स्थित धर्म कांटा के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सड़क पर गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, धर्म कांटा पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी गुलशन के परिजनों को दी।
उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सोनो अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उसे आईसीयू में भर्ती कराने को कहा। उसके बाद परिजनों ने उसे शहर के एक निजी क्लीनिक के आईसीयू में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जब परिजन गुलशन को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद डॉक्टर घनश्याम सुमन ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि गुलशन कुमार के दो बच्चे हैं। वह दूध बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना को लेकर सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत की जानकारी मिली है। धर्म कांटा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। ताकि वाहन की पहचान कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
[ad_2]
Source link