Bihar Accident News: बस से उतर रही महिला को पीछे से आ रहे वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

[ad_1]

Nalanda Accident News: A woman getting down from bus was hit by a vehicle coming from behind, died on spot

महिला की मौत के बाद मायूस परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की रविवार को मौत हो गई। यह हादसा एकंगरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार शरीफ जहानाबाद मुख्य मार्ग के हिरायबीघा गांव के पास हुआ। मृतका की पहचान तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी महेश प्रसाद की पत्नी कांति देवी (65) के रूप में की गई है।

 

घटना को लेकर मृतका के बेटे प्रभाकर रंजन ने बताया कि वह अपनी मां के साथ एकंगरसराय में किराए के मकान में रह रहा था। परिवार में एक शादी समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए कुछ सामान लेने के लिए उसकी मां गांव जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही वह हिरायबीघा गांव के पास बस से उतरीं, तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार वाहन उन्हें रौंदते हुए फरार हो गया। इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मां की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें आसपास के लोगों से मिली। इसके बाद वह तत्काल मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

 

प्रभाकर रंजन एकंगरसराय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और वह अपनी मां को साथ में ही अपने पास रखता था। मौत की खबर जैसे ही घर वालों को मिली, परिवार की चीत्कार गूंजने लगी।

 

वहीं, इस मामले में एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *