Bihar Accident News: मुजफ्फरपुर में ऑटो, बाइक और डंपर की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत; चार अन्य गंभीर घायल

[ad_1]

Muzaffarpur: 3 people died in horrific collision between auto, bike and dumper; 4 others seriously injured

दुर्घटना में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर में देर रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। हालांकि दो लोगों ने अहले सुबह दम तोड़ दिया। दरअसल, सभी लोग ऑटो से पूजा करवाने के लिए शहर में आ रहे थे, तभी तेज रफ्तार एक हाइवा डंपर ने यात्री से भरे हुए सीएनजी ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य लोग गंभीर रूप में घायल हो गए।

वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जैतपुर ओपी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। जहां पर अहले सुबह दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वहीं, इस दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, सभी लोग सीएनजी ऑटो से पूजा करवाने के लिए मुजफ्फरपुर शहर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार की हाइवा डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र निवासी उपेंद्र पासवान (45) के रूप में की गई है। जबकि अन्य मृतकों में जैतपुर ओपी क्षेत्र के चाको छपरा निवासी विजय कुमार और लखींद्र पासवान (45) शामिल हैं।

 

इस मामले को लेकर SDPO सरैया कुमार चंदन ने बताया कि सरैया थाना क्षेत्र के जैतपुर ओपी क्षेत्र में देर रात सड़क दुर्घटना में एक की मौत मौके पर हुई थी, जबकि दो अन्य की मौत इलाज के दौरान हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दो लोग वैशाली जिले के रहने वाले बताए गए थे, जिनमें से एक जैतपुर ओपी क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी मौत बाइक दुर्घटना में हुई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *