[ad_1]

खुशी कुमारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरंगाबाद के गोह की एक होनहार बिटिया ने न सिर्फ अपने परिजनों बल्कि जिलेवासियों का भी सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। गोह के न्यू एरिया निवासी खुशी कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में जिला टॉप में तीसरा स्थान हासिल कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। खुशी को मैट्रिक में 476 अंक हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ है।
‘छोटी सी कपड़ों की दुकान चलाते हैं खुशी के पिता’
खुशी के पिता गोह के न्यू एरिया निवासी प्रकाश गुप्ता एक छोटी सी कपड़ों की दुकान चलाकर अपने परिवार की परवरिश करते हैं। माता प्रमिला देवी गृहिणी हैं। खुशी की पढ़ाई का खर्च परिजन जैसे-तैसे चलाते हैं।
खुशी ने बताया कि वह सरस्वती प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में पढ़ती थी। वहां के शिक्षकों का भी भरपूर सहयोग मिला। वह कोरोना काल में भी मजबूती से अपनी पढ़ाई में जुटी रही। खुशी का सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करने का है।
बहरहाल, खुशी की सफलता यह साबित करती है कि अगर इरादे मजबूत हों तो सफलता एक दिन कदम जरूर चूमती है। वहीं, परीक्षा परिणाम आते ही खुशी के घर वैश्य चेतना समिति के संयोजक संतोष कुमार और अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता पहुंचे और पीठ थपथपाते हुए मिठाई खिलाई और बधाई दी।
[ad_2]
Source link