Bihar Board : बिहार के 1585 केंद्रों पर आज से मैट्रिक परीक्षा; लेट से पहुंचने वाले भूल से भी यह गलती न करें

[ad_1]

Bihar Board: Matriculation examination from today at 1585 centers in Bihar; Exam in two shifts

दरभंगा में परीक्षा केंद्र पर पहुंचे मैट्रिक परीक्षार्थी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार में आज से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर इसको लेकर सारी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई है। राज्य के कई इलाकों में बारिश के बाद गुरुवार सुबह पटना समेत कई इलाकों में छाए घना कोहरे के बीच स्टूटेंड परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिहार बोर्ड 1585 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ले रही है। इस बार 16 लाख 94 हजार 781 बच्चे मैट्रिक परीक्षा दे रहे। इनमें 8 लाख 22 हजार 587 छात्र और 8 लाख 72 हजार 194 छात्राएं शामिल होंगी। इस बार छात्राओं की संख्या छात्रों से 49 हजार 607 छात्र अधिक हैं। बिहार बोर्डर ने स्पष्ट कह दिया है कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले छात्रों को प्रवेश करना होगा। 

दो पाली में हो रही परीक्षा

बिहार बोर्ड इस बार भी दो पाली में परीक्षा ले रही है। पहली पाली में 8 लाख 50 हजार 571 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 8 लाख 44 हजार 210 परीक्षार्थी शामिल हो रहे। इधर, पटना में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 75 हजार 850 परीक्षा शामिल हो रहे। पहली पाली 38 हजार 185 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 37 हजार 663 शामिल हो रहे। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से ली जा रही है। परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की मनाही है। केवल सूई वाली घड़ी पहनने की छूट है।

इन परीक्षार्थियों पर होगी यह कार्रवाई

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) उन मैट्रिक परीक्षार्थियों पर दो साल का बैन लगा देगा, जो दीवार या गेट फांदकर घुसने के दोषी पाए जाएंगे। गुरुवार से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा से यह फैसला लागू कर दिया गया है। बिहार बोर्ड की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में साफ लिखा गया है कि समय के बाद इस तरह परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास आपराधिक कृत्य है और अब इसके लिए सजा के रूप में दो साल परीक्षा देने से रोक का फैसला लिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *