Bihar Board : बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा में फिर सिमुलतला आगे, जानिए क्या कहते हैं स्टेट टॉपर

[ad_1]

Bihar School Examination Board : Simurtalla state topper in matric exam result, bihar news

आदित्य के माता-पिता मिठाई खिलाते हुए
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा में सिमुलतला का रिजल्ट हमेशा टॉप-10 में रहा है।  इस बार सिमुलतला के आदित्य कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में राज्य भर में तीसरा स्थान लाया है। आदित्य कुमार मूलतः औरंगाबाद जिले के हसपुरा का रहने वाला है। उसे बधाई देने के लिए इलाके के शिक्षाप्रेमी उसके घर पहुंच रहें है। आदित्य का 486 अंक (97%) है। उनकी मां सविता कुमारी गृहिणी हैं, जबकि उनके पिता विनोद कुमार मिडिल स्कूल के शिक्षक हैं। बेटे की सफलता से आदित्य के माता-पिता काफी खुश हैं।

आईआईटी क्रैक करना चाहता है आदित्य

आदित्य का कहना है कि आगे की पढ़ाई पूरी कर वह आईआईटी क्रैक करना चाहता है। उसने बताया कि मैं आईटी इंजीनियरिंग कर देश की सेवा करूंगा। आदित्य कुमार को उसके माता-पिता ने मिठाई खिलाकर खुशी की इजहार किया। इस मौके पर खुशी का इजहार करते हुए आदित्य के माता-पिता ने कहा कि आदित्य शुरू से ही पढ़ने में रूचि रखता था। आदित्य बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का था। अपने विद्यालय में वह हमेशा अव्वल आता था।

2019 में मिला था सिमुलतला में एडमिशन

आदित्य ने बताया कि वर्ष 2019 में आवासीय विद्यालय सिमुलतला के लिए उसका चयन हुआ था। इसके बाद पढ़ाई के दौरान उसने जमकर मेहनत की और उसे सफलता मिली। उसने बताया कि मैं देर रात तक पढता था। आदित्य ने बताया कि रात में 9 बजे तक मैं खाना खा लेता था और फिर पढने के लिए बैठ जाता था और सुबह के दो-तीन बजे तक पढता था। परीक्षा नजदीक आते ही मैं अपना पूरा समय सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर फोकस कर दिया था। मुझे विश्वास था कि मेरा रिजल्ट बहुत बेहतर आएगा।

जानिए अन्य सिमुलतला के टॉपरों को कितना आया अंक 

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के छात्र आदित्य कुमार को 486 अंक आया। वहीं विक्की कुमार ने 483 अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहे। मिताल और अमन कुमार ने 480-480 अंक प्राप्त कर नौ वां स्थान हासिल किया, जबकि विक्की कुमार और सावन कुमार 479- 479 अंक प्राप्त कर दसवें स्थान पर रहे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *