Bihar Board Result: बारूण की सेजल ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य भर में लाया 5वां स्थान, शिक्षिका बनने की तमन्ना

[ad_1]

Bihar Board: Barun's Sejal got 5th position in state in matriculation exam, aspires to become a teacher

सेजल को मिठाई खिलाते माता-पिता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा-2024 में औरंगाबाद के बारूण की बेटी सेजल कुमारी ने भी बाजी मारी है। वह बिहार बोर्ड के टॉपर लिस्ट में शामिल हुई हैं। उन्होंने 484 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में 5वीं रैंक लाकर बारूण सहित औरंगाबाद जिले का नाम रोशन किया है। सेजल की सफलता पर उनके घर में बधाई देने वालों की भीड़ लग गई।

‘विश्वास ही नहीं हो रहा कि टॉपर 5 बन गई

सेजल ने बताया कि मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मैं स्टेट टॉपर्स में 5वीं रैंक पर आई हूं। उन्होंने कहा कि टॉपर बनकर काफी खुशी हो रही है। मेरी सफलता में माता-पिता के साथ ही स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों का योगदान रहा।

 

‘टीचर बनना चाहती हैं टोला सेवक पिता की बेटी’

सेजल के पिता सुरेंद्र चौधरी टोला सेवक हैं, जबकि माता प्रमिला देवी गृहिणी हैं। सेजल ने कहा कि वह शिक्षिका बनना चाहती हैं। वहीं, स्टेट टॉपर बनने की बात सुनकर आसपास के लोग बधाई देने सेजल के घर पहुंच रहें हैं।

इस दौरान टोला सेवक कृष्ण चौधरी, मानवाधिकार के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, उपाध्यक्ष धीरज गुप्ता, दिनेश सोनी, राजेश सोनी, शिक्षक कृष्ण कुमार, राजेश गुप्ता, राजेंद्र चौधरी, डॉ. श्याम नारायण नारायण गुप्ता सहित कई लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सेजल की लगातार कड़ी मेहनत का परिणाम है। सेजल ने बारुण सहित जिले का नाम रोशन किया है। मेधावी छात्रा सेजल अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *