Bihar: CM नीतीश ने मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन, इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई; 23 डॉक्टरों की हुई प्रतिनियुक्ति

[ad_1]

Samastipur: CM Nitish inaugurated medical college, studies will start from this session; 23 doctors deputed

मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करते सीएम नीतीश और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के समस्तीपुर जिले में 674 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया। यह मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नरघोघी गांव में स्थित है। उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने से स्थानीय छात्रों को भी लाभ मिलेगा। वहीं, इलाके का तो विकास होगा ही मरीजों को भी दरभंगा- पटना नहीं जाना पड़ेगा।

सभा के दौरान उन्होंने कहा कि बीमार पड़ने पर लोग इसी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराएं। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी सत्र से कॉलेज में नामांकन भी शुरू जाएगा। वहीं, उफ मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से इस इलाके में मेडिकल कॉलेज खुल गया। पढ़ाई के साथ यहां लोग अपना इलाज भी करा सकेंगे।

 

‘MBBS कोर्स की 100 सीटों पर मिलेगा दाखिला’

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 500 बेड पर इलाज देने की सुविधा होगी। वहीं, 100 सीटों पर एमबीबीएस कोर्स के लिए छात्रों को दाखिला मिलेगा। इस मेडिकल कॉलेज का बेसब्री से इंतजार समस्तीपुर समेत आसपास के जिले के लोग कर रहे थे। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह अस्पताल यहां के लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा।

उन्होंने कहा कि जांच मशीन भी इस तरह की लगाई जा रही है जो बिहार में लेटेस्ट है। सरकारी दर पर जांच तो सभी अस्पतालों में एक समान होंगी, लेकिन यहां जांच अति विश्वसनीय होगी। मरीजों के साथ-साथ उनके साथ आने वाले परिजनों के ठहरने के लिए धर्मशाला भी बनवाया गया है। जहां ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई है।

 

21 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज

कॉलेज के लिए नरघोघी श्रीरामजानकी ठाकुरबाड़ी द्वारा 21 एकड़ जमीन दान की गई है। वर्ष 2019 के छह नवंबर के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था। इसके निर्माण पर 674 करोड़ का खर्च आया है। केंद्र से 113.40 करोड़ और राज्य की ओर से 478.37 करोड़ रुपये दिए गए हैं। दस एकड़ में ऑडिटोरियम बनाने की भी योजना है। कॉलेज में प्रतिवर्ष 100 सीटों पर छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा।

अस्पताल में हैं ये सुविधाएं

अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। नई तकनीक से ऑपरेशन थियेटर का निर्माण किया गया है। अत्याधुनिक मॉडल की अल्ट्रासाउंड मशीन, सीटी स्कैन, एक्स-रे समेत अन्य मशीनें लगाई गई हैं। गैस मैनिफोल्ड सिस्टम से मरीजों को आक्सीजन की सप्लाई करने की व्यवस्था है। अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए अलग से सब ग्रिड स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *