Bihar Crime: अर्धनिर्मित मकान में मिला लापता दरोगा पुत्र का शव, मैसेंजर के जरिए घर से बुलाया था दोस्त ने

[ad_1]

Nalanda: Dead body of missing inspector's son found in semi-built house, friend had called through messenger

मृतक अंटू कुमार
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के नालंदा में रविवार को एक अर्धनिर्मित मकान में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारगिल चौक के पास का है। मृतक की पहचान गिरियक थाना क्षेत्र के बासोंबीघा गांव निवासी सुनील कुमार के बेटे अंटू कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल पूरा परिवार दीपनगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास मकान बनाकर रह रहा है। युवक पिछले 13 जनवरी से घर से लापता था।

 

घटना को लेकर मृतक के परिजन ने बताया कि अंटू कुमार 13 जनवरी से लापता था। काफी खोजबीन की गई, बावजूद उसका कहीं अता पता नहीं चल रहा था। रविवार को स्थानीय पुलिस के द्वारा उन लोगों को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान अंटू कुमार के रूप में की गई।

 

दोस्त ने मैसेंजर के जरिए बुलाया था घर से

परिजन ने बताया कि उसके दोस्त ने फेसबुक मैसेंजर के जरिए मैसेज कर उसे घर से बुलाया था। इसके बाद से वह 13 जनवरी से लापता था। उसकी हत्या कर शव को अर्धनिर्मित मकान में छुपा दिया गया था। सीने पर जख्म के निशान हैं, जबकि कान में खून के निशान हैं। मृतक अंटू कुमार के पिता सिवान जिले में दरोगा के पद पर पदस्थापित हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद वह भी लौट रहे हैं। युवक इंटरमीडिएट का छात्र था। परिजनों की मानें तो वह नशे का आदी हो चुका था।

 

घटनास्थल पर बिखरा मिला नशे का सामान

अंटू का शव जहां से पुलिस ने बरामद किया है, उस जगह पर नशे का सामान बिखरा पड़ा मिला है। इंजेक्शन है तो वहीं अन्य प्रकार के नशे से संबंधित वस्तुएं भी पड़ी हुई हैं। घटनास्थल देखने से यह प्रतीत होता है कि आने जाने वाले लोगों की आंखों से ओझल होकर यहां नशेड़ी नशे का सेवन करते हैं, यह ठीक एनएच 20 के किनारे पर है।

 

दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि एक शव अर्धनिर्मित मकान में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इसके पूर्व अंटू को कई बार नशे की हालत में पकड़ा गया था, जिसके बाद परिजनों को सौंपा गया था। पुलिस ने कहा कि आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *