[ad_1]

मोतिहारी-छौड़ादानो मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करते मृतक के परिजन और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मोतिहारी में आलू-प्याज व्यवसायी की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने मोतिहारी-छौड़ादानो मुख्य मार्ग को लखौरा थाना के नारायणपुर चौक पर टायर जला कर रोड जाम कर दिया है। इस दौरान परिजन और ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अपराधियों की गिरफ्तारी हो और व्यवसायी के परिजनों को न्याय मिले। सड़क जाम की खबर मिलने के बाद लखौरा, छौड़ादानो और महुआवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाकर सड़क जाम खुलवाने में जुटी है। परिजन वरीय अधिकारी से मिलने की मांग पर अड़े हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी रोहित कुमार (20) महुआवा बाजार में आलू-प्याज व्यवसाय करता था। इसी बीच वह बीती शाम ड्राइवर को बुलाने के लिए कटगेनवा ललन यादव के घाट गया था। जैसे ही वह बाइक लेकर आगे बढ़ा कि महुआवा थाना और एसएसबी कैंप के बीच बाइक सवार अपराधियों ने रोहित को गोली मार दी। ललन ने बचने का प्रयास किया और अपना हाथ आगे बढ़ाया। वैसे ही फिर अपराधियों ने दूसरी गोली मार दी। रोहित और ललन वहीं पर गिर गए। स्थानीय लोगों और परिजनों ने दोनों को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां रोहित को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही रोहित का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा, परिजनों में चीख-पुकार मच गई। रोहित की मां अपने बेटे के शव से लिपट कर रोए जा रही थी। मृतक के भाई राहुल ने कहा कि मेरे भाई की हत्या हुई है। इसके विरोध में हम लोग सड़क जाम कर वरीय अधिकारी को बुलाने मांग कर रहे हैं। वह मेरे भाई के हत्यारे की गिरफ्तारी का आश्वासन दें, फिर हम लोग जाम खत्म करेंगे। उसने बताया कि रोहित पर एक साल पहले भी गोली चली थी, जिसमें वह बच गया। उस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
[ad_2]
Source link