Bihar Crime: ईंट भट्ठे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किशोरी का शव; रात को घर से निकली, फिर न लौटी

[ad_1]

Bihar Crime: Dead body of a teenager found under suspicious circumstances near a brick kiln in Muzaffarpur

मृतका किशोरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किशोरी का शव ईंट की चिमनी के पास संदिग्ध हालत में मिला। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। यह मामला जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के आसमानपुर गांव का बताया जा रहा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

जानकारी के मुताबिक, देर रात को किशोरी अपने घर से निकली और घर नहीं लौटी। उसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। आज सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि एक लड़की का शव चिमनी के पास पड़ा हुआ है। उसके बाद यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और लोगों की भीड़ जुटने लगी।

इसके ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने की कवायद जुट गई। वहीं, परिजन ने बताया कि देर रात को अपने घर से निकली हुई थी और पूरी रात घर नहीं लौटी। आज सुबह जानकारी मिली कि खेत में शव मिला है, जिसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे और पहचान की है।

 

पूरे मामले में हथौड़ी थाना प्रभारी मो. आलम ने बताया कि एक लड़की का शव मिलने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का बताया जा रहा है। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों का बयान लिया जा रहा है। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को हम कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *