Bihar Crime: कियूल नदी के कदम घाट से बोरे में मिला एक महिला का शव; बिजली के तार से बंधे थे हाथ-पैर, फैली सनसनी

[ad_1]

Dead body of woman found tied in sack at Kadam Ghat of Kiyul river in Jamui

मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में कियूल नदी स्थित कदम घाट पर मंगलवार को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर पार्सल के बोरे में बंधा एक महिला का शव बरामद किया है। यह मामला सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, बोरे में बंधा महिला का शव बोरे से बाहर निकाला गया। महिला ने लाल साड़ी पहनी हुई है और उसकी उम्र लगभग 26 से 28 साल के बीच बताई जा रही है। हालांकि मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को मलयपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त कियूल नदी स्थित कदम घाट की ओर कुछ स्थानीय लोग जा रहे थे। तभी पार्सल के बोरे में बंधा हुआ बड़ा सा कुछ दिखा। उसके बाद उन लोगों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। इससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद इसकी सूचना मलयपुर थाने को दी गई।

वहीं, सूचना मिलते ही मलयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिर नदी किनारे पड़े बोरे को बाहर निकलवा कर खुलवाया, जिसमें से एक लाल साड़ी में महिला की शव बाहर निकला। मृत महिला के हाथ-पैर बिजली के तार से बंधे हुए मिले। शव देखने से ऐसा लग रहा है कि किसी ने उक्त महिला की हत्या कर बिजली की तार से हाथ-पैर बांधकर प्लास्टिक के बोरे में रखकर उसे नदी किनारे फेंक दिया गया। वहीं, बोरे के ऊपर पार्सल के कुछ अंक भी लिखे मिले। पुलिस उसकी जांच कर रही है। वहीं, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है।

वहीं, सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि कियूल नदी के कदम घाट से बोरे में बंधी एक महिला का शव बरामद हुआ है। उसकी अब तक पहचान नहीं हुई है। बरामद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *