Bihar Crime: केयर टेकर की ईंट से कूच कर हत्या; शव के पास मिले टुकड़े, चेहरे और सिर पर किया हमला

[ad_1]

Care taker was beaten to death with a brick in Muzaffarpur; Pieces found near dead body

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर में एक केयर टेकर की ईंट से कूच कर हत्या करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने चेहरे और सिर पर ईंट से वार किया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क के किनारे से शव बरामद किया गया। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के जगरनाथ मिश्रा कॉलेज के नजदीक चंदवारा पुल के पास की है।

जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद मौके से गुजर रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी। उसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी अहियापुर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। मृतक की पहचान बांका जिले के तेलौंधा टोला निवासी विष्णु यादव (65) के रूप में हुई है। विष्णु यादव कई वर्षों से बन रहे चंदवारा पुल के लिए मुंशी और केयर टेकर का काम करते थे।

मामले में थानेदार रोहन कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। घटनास्थल की जांच की गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, मृतक के परिजन से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। ताकि, आगे की कार्रवाई की जा सके।

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि चंदवारा पुल का काम बीते कई वर्षों से चल रहा है। विष्णु यादव पिछले पांच साल से अधिक समय से यहां पर अकेले ही रहते थे। प्लांट के पास एक मोटर भी खुला पड़ा था। लोगों का कहना है कि इलाके में स्मैकिए और नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। आशंका है कि कोई मोटर खोलने की कोशिश कर रहा होगा, जिसे विष्णु यादव ने देख लिया। उसके बाद उनके बीच हाथापाई हुई होगी। इसमें बदमाशों ने उनकी ईंट से कूच-कूच कर हत्या कर दी होगी। इसके बाद मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की जब नजर शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *