[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलौंछ पंचायत के फर्रेह दरगाह के पास रविवार दोपहर को कसरैया धार में कुंभी पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। शव को देखने से ऐसा लगता है कि युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया, फिर रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी गई। युवक के सिर पर भी गंभीर चोटों के निशान हैं। साथ ही उसके कान से खून भी बह रहा था।
सूचना मिलने के बाद चौथम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया। फिर वहां मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ करने लगी। युवक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकहुसैनी निवासी अनिरुद्ध यादव के बेटे हीरा लाल यादव के रूप में हुई है। जबकि हीरा लाल यादव फर्रेह तीन टोलिया निवासी माको यादव का दामाद है।

शव मिलने की खबर फैलने के बाद मौके पर ग्रामीणों भारी भीड़ जमा हो गई
ग्रामीणों के अनुसार, गांव के बच्चे आम-लीची के बगीचे से खेलकर घर लौट रहे थे। तब उनकी नजर कसरैया धार में कुंभी पर पड़ी। बच्चों ने घर जाकर बताया कि लगता है कोई कसरैया धार में कुंभी पर सो रहा है। अभिभावकों को शक हुआ तो वे वहां पहुंचे। जहां देखा कि एक युवक की शव कुंभी पर पड़ा है। उसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। खबर फैलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने युवक का शव मिलने की सूचना चौथम थाना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर दी। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि रात के करीब दो बजे यहां एक गाड़ी रुकी थी। आशंका है कि युवक की हत्या कर उसी गाड़ी से शव को फेंका गया है। चौथम थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि फर्रेह गांव में कसरैया धार से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
[ad_2]
Source link