Bihar Crime: खेत में मिला चूड़ी व्यापारी का शव, पास ही हेलमेट था, पर बाइक-मोबाइल गायब; प्रेम प्रसंग में हत्या!

[ad_1]

Muzaffarpur Crime: Bangle trader shot dead, body thrown in field; Fear of murder in love affair

मृतक मो. नसीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर में चूड़ी लहठी के एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना जिला के गरहा थाना क्षेत्र की है, जहां अज्ञात बदमाश ने व्यापारी की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। युवक को दो गोलियां मारी गई हैं। वहीं, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान बोचहा थाना क्षेत्र के मदारीपुर के कर्णपुर दक्षिणी निवासी मो. नसीर (43) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए SKMCH में भेज दिया। वहीं, घटनास्थल से हेलमेट मिला है, जबकि बाइक और मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है।

 

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले में चूड़ी लहठी के व्यवसायी मो. नसीर की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मो. नसीर के शरीर पर गोली के जख्म के दो निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि मो. नसीर का देर शाम के बाद से परिजनों से कोई भी संपर्क नहीं हो रहा था। उसके बाद आज शव के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई। उसके बाद परिजनों में मातम छा गया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि देर शाम के बाद से ही मो. नसीर का फोन बंद बता रहा था। वहीं, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस मामले में अवैध संबंध को लेकर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि आज स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दी गई थी। उसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो मो. नसीर निकला। उसे किसी ने गोली मार दी है।

परिजनों का कहना है कि मो. नसीर एक सा-सुथरा काम करता था और हथौड़ी थाना क्षेत्र में चूड़ी लहठी का काम किया करता था। उसकी अपनी दुकान बोचहा थाना क्षेत्र में ही है। उसका किसी से कोई भी विवाद नहीं था। आज उसकी हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें आशंका है कि बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी है। हमारे भतीजे का कोई भी विवाद नहीं है। मृतक चूड़ी लहठी का कारीबार करता था और दुकान को सप्लाई करने का काम किया करता था।

 

पूरे मामले में गरहा थाना के SHO विनोद कुमार दास ने बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है। उसके बाद शव को फेंका गया है। घटनास्थल से खोखा बरामद नहीं हुआ है और न ही कोई खून का नमूना मिला। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध का लग रहा है। शव के पास हेलमेट मिला है, जबकि बाइक और मोबाइल फोन गायब है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। अभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने की कवायद की जा रही है। परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पहचान आधार कार्ड से की गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *