[ad_1]

गायब हुईं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मुरली गांव से दो युवतियां अचानक 11 जून को गायब हो गईं। बताया जा रहा है कि गायब दोनों युवतियां सगी बहनें हैं। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है, परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल है।
मुरली गांव निवासी पीड़ित चंचल झा ने बताया कि 11 जून की रात उनकी दोनो बेटियां जिनकी उम्र 18 साल और 16 साल है, आचनक गायब हो गईं। काफी खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिला तो अगले ही दिन भपटियाही थाना में इसका लिखित आवेदन भी दिया है, जिसके बाद थाना में मामला दर्ज कराया गया। लेकिन दस दिन गुजर जाने के बाद भी युवतियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इस घटना से परिवार वाले गहरे सदमे में हैं। परिवार वालों को तरह तरह की चिंताएं सताने लगी है। परिजन को युवतियों के अपहरण की शंका है। बताया की किसी ने बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया है और उसे बाहर कहीं बेच दिया है। युवतियां कहां हैं और किस स्थिति में हैं, ये तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
हालांकि, गायब युवतियों के परिजन ने बताया कि युवतियों को गाने का शौक था, और वो मोबाइल पर रील्स भी बनाती थीं। गांव के ही एक युवक आरकेस्ट्रा में काम करता था, जिससे उनकी मोबाइल पर बात चीत होती रहती थी। परिजन को शक है कि कहीं इसी शौक के कारण युवतियों को बहला-फुसला कर अपहरण तो नहीं कर लिया है। खैर मामला जो भी हो, लेकिन जिस घर से दो जबान बेटी अचानक घर से गायब हो जाएं और दस दिन तक कोई सुराग नहीं मिल पाए तो परिवार की स्थिति क्या होगी। सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
फिलहाल, इस मामले में पुलिस द्वारा किए जा रहे जांच में सुस्ती से परिजन हैरान है और एक लिखित शिकायत एसपी से कर बेटियों के बरामदगी की गुहार लगाई है। मालूम हो कि बड़ी लड़की शादी शुदा है और उसका 14 तारीख को बिदाई होने वाला था, इस बीच 11 तारीख को ही दोनो बहने गायब हो गई है।
खास बात यह भी है कि सूबे के कद्दावर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव का भी पैतृक घर इसी मुरली गांव में है। ऐसे में चर्चा होना लाजमी हो जाता है कि क्या मंत्री के गांव में भी घटित अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस का रवैया कुछ खास नहीं रहता है। फिलहाल, सबकी निगाहें पुलिस पर टिकी हैं कि कब तक पुलिस गायब युवतियों को बरामद कर पाती है। इस बाबत भपटियाही थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है। जल्द ही युवती की बरामदगी कर ली जाएगी।
[ad_2]
Source link