Bihar Crime: गोपालगंज में कार से एक कुंतल से अधिक चांदी के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार; तीनों यूपी के आगरा के निवासी

[ad_1]

More than one quintal of silver recovered from a car in Gopalganj, 3 smugglers resident of Agra arrested

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और कार से बरामद हुई चांदी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के गोपालगंज जिले की कुचायकोट पुलिस ने एक कार से एक कुंतल से अधिक चांदी को बरामद किया है। पुलिस ने भठवां मोड़ पर यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि कार यूपी के आगरा से आ रही थी। पुलिस ने इस मामले में कार में बैठे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

कुचायकोट थाना पुलिस अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में भठवां मोड़ पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच एक कार बहुत तेजी से आती हुई दिखी, जिसे पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली। इसी दौरान कार की डिक्की से पुलिस ने 1.597 कुंतल चांदी बरामद की। वहीं, पुलिस ने गाड़ी में बैठे तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान आगरा जिले के कमला नगर वार्ड नंबर 85 निवासी मनीष तोमर (28), राजकुमार (27) और युगुल शर्मा (26) के रूप में की गई है।

इधर, इतनी बड़ी मात्रा में चांदी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि टैक्स चोरी की नीयत से चांदी को कार में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने घटना की जानकारी आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब इतनी बड़ी मात्रा में चांदी बरामद की गई है। इससे पहले भी कई बार पुलिस बलथरी चेकपोस्ट पर चांदी और भारी मात्रा में कैश बरामद कर चुकी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *