Bihar Crime: गोपालगंज में दो घरों में चोरी; 10 लाख रुपये से ज्यादा का सामान लेकर फरार हुए चोर

[ad_1]

Bihar Crime: Thieves escaped with goods worth more than Rs 10 lakh from 2 houses in Gopalganj

चोरी की घटना के बाद का दृश्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नंबर एक में अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोर दोनों घरों से लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी चोरी कर आसानी से फरार हो गए। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, सिधवलिया थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी कृष्ण मुरारी दुबे रिटायर्ड टीचर हैं। उन्होंने अपना मकान नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले के वार्ड नंबर एक में बनाया और पूरा परिवार वहीं रहने लगा। कृष्ण मुरारी अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर पिछली 19 फरवरी को भोपाल अपने नाती के जनेऊ संस्कार में शामिल होने गए थे। इस बीच शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोर घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे। फिर अलमारी और बक्से को तोड़कर उसमें रखे गए करीब 10 लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए हैं।

वहीं, कृष्णमुरारी के घर के पास ही दूसरे घर के मालिक रिटायर्ड फौजी कुशल देव प्रसाद जो विशंभरपुर थाना क्षेत्र के गुमनिया गांव निवासी हैं। वह भी घर में ताला लगाकर अपने गांव गुमनिया को 24 तारीख की शाम चले गए थे। इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा। जह घर में घुस कर देखा तो पूरा सामान फैला हुआ था। उसके बाद उन्होंने गृह स्वामी को सूचना देकर मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंचे कुशल देव प्रसाद ने स्थानीय थाने को सूचना देकर मामले की जानकारी दी। वहीं, कृष्ण मुरारी दुबे अभी भोपाल में ही हैं। फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

मामले में नगर थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि दो घरों में चोरी की सूचना मिली है। पुलिस की टीम को भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *