Bihar Crime: घर लौट रहे किसान को बदमाशों ने पहले गोली मारीं, फिर हथियार से किया हमला, मौके पर ही मौत

[ad_1]

Begusarai: A farmer returning home was first shot by miscreants, then attacked with weapon, he died on spot

मृतक किसान पप्पू सिंह
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। अब यहां बेखौफ अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के सुलखान घाट मधुरापुर गाछी के पास की है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक किसान की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी एक वार्ड नंबर 11 निवासी पचू सिंह के बेटे पप्पू सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पप्पू सिंह अपने खेत से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ही अपराधियों ने घेर लिया और किसान की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। वहीं, हत्या के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।

उसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तेघड़ा थाना पुलिस को दी। तेघड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात करने में जुट गई है। वहीं, इस मामले को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के सुलखान घाट मधुरापुर गाछी के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर और धारदार हथियार से एक किसान पप्पू सिंह की हत्या कर दी।

 

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या कर शव को सुलखान घाट मधुरापुर गाछी में फेंक दिया। वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की मोटरसाइकिल और दो खोखे बरामद किए हैं। एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी पारिवारिक विवाद का मामला लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच-पड़ताल कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *