Bihar Crime: घर लौट रहे दो भाइयों को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली; एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

[ad_1]

Bike riding criminals shot two brothers returning home in Motihari; One youth died, another seriously injured

अस्पताल में भर्ती घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मोतिहारी में बाइक से घर जा रहे दो युवकों को बाइक सावर अपराधियों गोली मार दी। इस हमले में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। वहीं, घायल युवक को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह घटना कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के परसा गैस गोदाम से खरुई गांव के बीच की है।

जानकारी के मुताबिक, खरुई गांव निवासी नेजाम (24) और इमरान (28) बाइक से बीती रात कुंडवा चैनपुर से घर जा रहे थे। इसी बीच परसा गैस गोदाम के पास पीछा कर बाइक सावर अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी। गोली नेजाम के सिर में लगी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इमरान को एक गोली सिर में और दूसरी पीठ में लगी है। उसका गंभीर हालत में निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।

गोली की आवाज सुन पहुंचे लोग

जैसे ही गोली चली, आवाज सुन कर आसपास के लोग उस ओर दौड़ पड़े। लेकिन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। फिर लोगों ने गोली चलने की सूचना कुंडवा चैनपुर थाना को दी। वहीं, सूचना मिलते ही मृतक और घायल युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां से पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल को इलाज के लिए मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। फिर मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।

जानकारी के अनुसार, मृतक नेजाम और इमरान दोनों अपने घर में पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। दोनों की शादी हो चुकी है। नेजाम का एक लड़का और एक लड़की है। जबकि इमरान के दो लड़के और एक लड़की है।

दिल्ली में रह कर करते थे मजदूरी

घायल के भाई ने बताया कि दोनों दिल्ली में रह कर मजदूरी करते थे। बकरीद के वक्त घर आए थे। दोनों बाजार गए थे, रात्रि में बाजार से लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद खुद स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए गए हैं। साथ ही अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *