Bihar Crime: चोरों ने ज्वेलरी शॉप से 13 लाख के गहने उड़ाए, थाने से थोड़ी ही दूरी पर हुई यह वारदात; पुलिस अनजान

[ad_1]

Bihar Crime: Thieves stole jewelery worth Rs 13 lakh from a jewelery shop in Muzaffarpur, Bihar police

ज्वेलरी शॉप में चोरी के बाद का दृश्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर करियात में बेखौफ चोरों ने थाने से एक किमी दूर स्थित मार्केट में ज्वेलरी शॉप पर धावा बोल दिया। चोरों ने ज्वेलरी शॉप से तकरीबन 13 लाख रुपये से अधिक कीमत के गहने चोरी कर लिए। उसके बाद सभी चोर बड़े आराम से मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के मिलने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

 

जानकारी के मुताबिक, चोर मार्केट स्थित ज्वेलरी शॉप के शटर के तालों को काटकर अंदर घुसे। फिर एक-एक कर सभी गहने लेकर चंपत हो गए। चोरी के बाद चोर पीछे के रास्ते से निकल गए। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पानापुर करियात पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

 

इधर, पीड़ित दुकानदार शिवनाथ शाह ने बताया कि वह देर शाम को अपनी दुकान को बंद कर शादी समारोह में शिरकत करने चले गए थे। रात दो बजे एक ग्रामीण का कॉल आया कि ज्वेलरी शॉप के शटर के ताले टूटे हुए हैं। उसके बाद वहां जाकर देखा है तो पता चला कि चोरी हुई है। उसके बाद पुलिस को कॉल किया। डायल 112 जल्द आ गई, लेकिन थाने की पुलिस एक घंटे के बाद मौके पर पहुंची। अगर जल्दी आ जाती तो सभी चोर पकड़ लिए जाते।

पीड़ित ने बताया कि हमारी दुकान को बीते सात माह पहले एक अपनी मार्केट को बनाकर खोला गया था। पहले कभी इस प्रकार की घटना नहीं हुई, लेकिन अब घटना हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर सक्रिय होती, रात्रि गश्ती रहती तो इतनी बड़ी चोरी नहीं होती।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *