Bihar Crime: छठ पर्व मनाने घाट पर गया था परिवार, बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर नकदी-जेवरात किए चोरी

[ad_1]

Nalanda: family had gone to celebrate Chhath festival, miscreants broke lock of house and stole cash jewelery

घर में चोरी की घटना के बाद का दृश्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा में बदमाशों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए नकदी समेत जेवरात की चोरी कर ली। मामला बिहार शरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी का है। चोरी की घटना सोनू पासवान के घर में हुई है। घटना के वक्त पूरा परिवार छठ पर्व मनाने घाट पर गया था। बताया जा रहा है कि इस घर में बदमाशों ने तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

 

पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि चैती छठ को लेकर घर के सभी सदस्य सिलाव प्रखंड के बड़गांव गए हुए थे। छठ पूजा संपन्न होने के बाद जब परिवार के सभी सदस्य घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अनहोनी की आशंका से घर के अंदर घुसे तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। बदमाशों ने स्टोरवेल और बक्से का ताला तोड़कर 70 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात समेत कुल 3.50 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली।

 

पीड़ित ने बताया कि अब तक कुल तीन बार उनके घर में चोरी की घटना हो चुकी है। इसके पूर्व भी दो बार अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बावजूद अब तक पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया जा सका है।

 

वहीं, इस मामले में सोहसराय अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन नहीं मिला है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *