Bihar Crime: जमुई में विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

[ad_1]

Bihar Crime Married woman commits suicide by hanging in Jamui

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जमुई में झाझा थाना क्षेत्र के करहरा पंचायत अंर्तगत बालापांडर गांव में एक विवाहिता महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान महिला की पहचान बालापांडर गांव निवासी श्रीराम कुमार मंडल की 22 वर्षीय पत्नी रानी देवी के रूप में हुई है। वहीं, घटना की सूचना झाझा पुलिस को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल जेल भेज दिया।

साथ ही एसडीपीओ राजेश कुमार ने घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ किया। हालांकि, घटना के वक्त मृतिका के पति और ससुर घर पर नहीं थे। घर पर अकेली मृतिका की सास थी, जो किसी काम से बाहर गई हुई थी। इधर, पुलिस ने मृतिका की सास से मामले को लेकर पूछताछ किया। लेकिन विवाहिता के फांसी लगाए जाने का कारण स्पष्ट पता नहीं चल पाया। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

बताया जाता है मृतिका की शादी एक साल पहले हुई थी। मृतिका का पति और ससुर केरल में दैनिक मजदूरी का काम करते हैं। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। इधर, एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के करहरा पंचायत अंर्तगत बालापांडर गांव में एक विवाहिता महिला द्वारा अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सुचना मिली थी, जिसकी छानबीन की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *