Bihar Crime: टॉप 20 बदमाशों में शामिल कई बैंक लूटकांडों का सरगना फरीदाबाद से गिरफ्तार; न्यायिक हिरासत में जेल

[ad_1]

Arman, kingpin of many bank robberies, included in top 20 criminals of Samastipur, arrested from Faridabad

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और मामले की जानकारी देते एसपी विनय तिवारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के समस्तीपुर जिले के हरपुर एलौथ समेत विभिन्न दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में लूट के मास्टरमाइंड मो. अरमान को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। अरमान जिले के टॉप 20 अपराधियों में शामिल था। ताजपुर थाना के कस्वेआहर निवासी अरमान को दक्षिण ग्रामीण बैंक शाखा, चांदचौर उजियारपुर शाखा, हरपुर एलौथ मुसरीघरारी और शाखा महमदा पूसा में हुई लूट की घटना का मुख्य सरगना माना जा रहा है। इसके अलावा, खानपुर स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड, नगर थाना अंतर्गत जर्दा व्यवसायी के साथ लूटपाट और गोली कांड की घटना हुई थी। इसके साथ ही सराय थाना (वैशाली) के चीनी व्यापारी के साथ हुई 13 लाख की लूट की घटना, एनएच बंगरा थाना अंतर्गत हुई दो बाइक लूट की घटना, वारिसनगर थाना क्षेत्र में गोली मारकर लूट की घटना, सकरा थाना (मुजफ्फरपुर) में बाइक लूट की घटना में इसकी तलाश थी।

एसपी विनय तिवारी ने शुक्रवार देर शाम बताया कि वर्ष 2023 में विगत मार्च महीने में उजियारपुर, मुसरीघरारी और पूसा थाना क्षेत्रों की तीन दक्षिण ग्रामीण बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए लूट की घटना का खुलासा, अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए रुपये की बरामदगी के लिए चार एसआईटी टीमों का गठन किया गया था। उपरोक्त तीनों बैंक लूट कांडों का पूर्व में खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त मो. जावेद उर्फ नियाज, सुधांशु कुमार उर्फ विक्की और रामबाबू उर्फ संजीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। साथ ही लूटी गई 20 लाख 23 हजार रुपये नकदी की भी बरामदगी की गई थी।

घटना के बाद से फरार था अपराधी अरमान

एसपी ने बताया कि उपरोक्त तीनों लूट की घटनाओं का मास्टरमाइंड और मुख्य अपराधकर्मी मो. अरमान घटना के समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम लगातार प्रयास कर रही थी। इसी बीच विशेष टीम को तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी मो. अरमान हरियाणा के फरीदाबाद जिले के मुजेसर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है। वह ऐश-ओ-आराम की जिंदगी व्यतीत कर रहा है। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा जेल

कुख्यात अपराधी मो. अरमान को हरियाणा के फरीदाबाद जिला अन्तर्गत मुजेसर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उक्त अपराधी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछ-ताछ करेगी। एसपी ने बताया कि ताजपुर, उजियारपुर, पूसा थाना, मुसरीघरारी थाना, बगरा थाना, नगर थाना, वारिसनगर थाना, खानपुर थाना, सकरा थाना (मुजफ्फरपुर), सराय थाना वैशाली में दर्जन भर से अधिक मामले इस पर दर्ज हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *