[ad_1]

मामले की तफ्तीश करने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नालंदा में एक घर को बदमाशों ने निशाना बनाकर 23 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। मामला लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी पहाड़ी शिक्षक नगर का है। मामले का खुलासा शुक्रवार को हुआ। चोरी की घटना रिटायर्ड इंजीनियर के मकान में किराए पर रह रहे डॉ. अजय कुमार के यहां हुई है।
डॉ. अजय ने बताया कि वह रात में करीब 12:30 बजे तक जागे हुए थे। वह अपने बेडरूम में नहीं सोकर एसी वाले कमरे में सोने के लिए चले गए। सुबह उठकर जब वह अपने बेडरूम वाले कमरे में पहुंचे तो अंदर से कमरा लॉक था। जब वह घर से बाहर निकल कर आए तो दिखा कि खिड़की में लगा ग्रिल टूटा हुआ है।
डॉ. अजय ने बताया कि किसी तरह से कमरे का दरवाजा खोला गया और जब अंदर जाकर देखा तो स्टोरवेल को तोड़ बदमाशों ने करीब 15 लाख के जेवरात और आठ लाख नकदी को चोरी कर लिया था। कीमती सामान की भी चोरी कर ली गई। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। उक्त मकान में 20 जनवरी 2017 को भी डकैती की बड़ी घटना हुई थी। दरअसल, पूरा परिवार अन्य कमरों में सोया हुआ था। बीती रात चोरी की घटना हुई। बावजूद परिवार वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link