Bihar Crime: दालान में सोए किसान की गोली मारकर की हत्या; परिजनों में कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

Rohtas: Farmer sleeping in hallway shot dead; Chaos among family members, police engaged in investigation

किसान के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के रोहतास जिले के काराकाट जमुआं टोला में बेखौफ अपराधियों ने दालान में सोए किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची काराकाट थाना पुलिस शव को पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल सासाराम ले गई। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप कर आगे की जांच में जुट गई। मृतक किसान की पहचान हृदयानंद पांडे के रूप में हुई है।

घटना को लेकर मृतक किसान के परिजन ने बताया कि हृदयानंद पांडे दलान में सोए थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को लेकर परिजन भी कुछ कह पाने में फिलहाल असमर्थ हैं। लेकिन लोगों में चर्चा है कि आपसी विवाद में किसान कि गोली मारकर हत्या कि गई है। परिजन ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर घर से दलान में पहुंचने पर देखा तो वह खून से पूरी तरह से लथपथ थे। इसके बाद आनंद फाइनेंस में घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

काराकाट थाने के चौकीदार चंदेश्वर राम ने बताया कि किसान हृदयानंद पांडेय की गोली लगने से मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, पुलिस हत्या और हत्यारे के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है और मामले की तफ्तीश कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *