[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात अपराधी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के खगड़िया जिले में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दियारा के आतंक कहे जाने वाले पवन चौधरी नामक एक वांछित अपराधी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस को तीन थ्री फिफ्टीन राइफल सहित 29 गोलियां बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो खगड़िया पुलिस की रडार में था। उक्त कार्रवाई बीते गुरुवार को की गई। मामले में खगड़िया पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अपने साथियों के साथ मिलकर अपराध की योजना बना रहा था, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दियारा का माना जाता है आतंक
खगड़िया एसपी चंदन कुशवाहा के मुताबिक, पुलिस को परबत्ता प्रखंड के भारत खंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी परमानंद चौधरी के बेटे पवन चौधरी की तलाश काफी दिनों से थी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर दियारा के गौरा गोपी बहियार में हथियार के साथ जुटे हैं। जो अपराध की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई कर पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी दियारा क्षेत्र में आतंक का दूसरा नाम कहा जाता था।
पुलिस ने बताया कि दियारा से गिरफ्तार पवन चौधरी पर जबरन किसानों की जमीन कब्जा कर फसल लूटने का आरोप है। उसपर कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि पवन चौधरी दियारा में कई अपराधियों का नेटवर्क भी चलाता था। एसपी ने बताया कि सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन सभी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link