Bihar Crime: दुकान से घर जा रहे व्यवसायी को रास्ते में नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली; मौके पर ही मौत

[ad_1]

A businessman going home from shop in Saran was shot by masked miscreants on way; died on spot

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में ब्लॉक रोड पर नकाबपोश अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधी मौके से बड़ी आसानी से फरार हो गए। मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के एकमा ब्लॉक रोड निवासी दिवंगत रामचंद्र साह के बेटे राजेश कुमार (65) के रूप में की गई है। राजेश एकमा बाजार में किराने की दुकान चलाते थे।

जानकारी के मुताबिक, राजेश कुमार अपनी किराना दुकान पर अपने बेटे अमित कुमार को बैठाकर स्कूटी से घर जा रहे थे। इसी दौरान ब्लॉक रोड पर घर से महज कुछ कदम की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से राजेश की मौत मौके पर हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उठाकर एकमा अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया।

चश्मदीदों की मानें तो बाइक सवार अपराधियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने मुंह ढक रखे थे। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जिस स्थान पर इस घटना को अंजाम दिया है, वहां से चंद कदम की दूरी पर ब्लॉक परिसर में 112 डायल पुलिस का ऑफिस भी है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है। अपराधी पुलिस कार्यालय के पास भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

मामले की सूचना मिलने के बाद एकमा थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

मृतक के बेटे अमित कुमार ने बताया कि वह पिता के जाने के बाद दुकान पर बैठे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता को रास्ते में गोली मार दी गई है। तब वह घरवालों को फोन कर वहां पहुंचे तो देखा कि उसके पिता लहूलुहान पड़े हुए हैं। उसके बाद वह उन्हें उठाकर अस्पताल ले गया, जहां उनकी मौत हो गई। अमित कुमार ने बताया कि अपराधियों के द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या की गई है। फिलहाल व्यवसायी की हत्या करने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *