Bihar Crime: दो बीघा जमीन के विवाद को लेकर बदमाशों ने पूर्व मुखिया को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

[ad_1]

Miscreants shot former sarpanch over a dispute over two bighas of land in Vaishali, seriously injured

अस्पताल के बाहर खड़े परिजन और पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के वैशाली जिले में दो बीघा जमीन को लेकर बदमाशों ने एक पूर्व मुखिया को पीठ में गोली मार दी है। उसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। परिजनों ने घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया है। यह घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामपुर नौशहन गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही औधोगिक थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

घायल की पहचान मुख्य गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर पंचायत निवासी अनूप लाल राय के बेटे दिनेश राय (52) के रूप में हुई है। जो चार से पांच मजदूर लेकर अपने केले के बागान में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहे थे। उसी समय औद्योगिक थाना क्षेत्र निवासी विशाल कुमार पिता संजय पासवान और शंभु सिंह आए और उन्हें गोली मारकर भाग गए। हालांकि गोली की आवाज होते ही खेत में काम कर रहे मजदूर सभी भाग खड़े हुए।

घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजनों ने इलाज के लिए घायल पूर्व मुखिया को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दि गया है। पूर्व मुखिया दिनेश राय ने बताया कि दो बीघा जमीन को लेकर पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *