Bihar Crime: नाबालिग छात्रा को हथियार के बल पर घर से उठा ले गए पांच बदमाश; करीब एक महीने पहले भी किया था अगवा

[ad_1]

Jamui Crime: Five miscreants abducted a minor student from her home at gunpoint; Bihar Police

बिहार पुलिस।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बिहार के जमुई में गुरुवार की देर रात पांच हथियारबंद अपराधी घर में घुसकर नाबालिग छात्रा को उठा ले गए। इसको लेकर लड़की की मां सुनीता देवी ने चंद्रदीप थाना और एसपी डॉ. शौर्य सुमन को आवेदन देकर बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। यह घटना के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के धनामा गांव की है। फिलहाल पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपहृत छात्रा की मां सुनीता देवी ने बताया कि उनका पूरा परिवार गुरुवार की रात खाना खाकर सोने चला गया था। उसके एक घंटे बाद लगभग 11 बजे राकेश कुमार नामक युवक ने घर का दरवाजा खुलवाया और उसके साथ चार अज्ञात हथियारबंद अपराधी एक-एक कर घर में घुस गए। सुनीता ने आगे बताया कि उसके बाद राकेश कुमार और उसके साथी हथियार के बल पर उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को कार में बैठा कर अपने साथ लेकर चले गए। इस दौरान शोर मचाने पर आसपास के लोग जब तक जुटे, तब तक वे लोग भाग निकले।

 

30 जनवरी को भी छात्रा को किया गया था अगवा

जानकारी के मुताबिक, उक्त लोगों ने बीते 30 जनवरी को भी छात्रा को उस वक्त अगवा कर लिया था, जब वह पढ़ने के लिए अलीगंज बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर में जा रही थी। उसके बाद उक्त अपराधियों ने छात्रा को 10 दिनों तक अपने पास बंधक बनाकर रखा था। लेकिन पुलिस दबिश के कारण उसे चंद्रदीप थाना के पास छोड़कर फरार हो गए थे। इसके बाद छात्रा थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह को दी। उसके बाद पुलिस ने छात्रा का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराकर और मेडिकल जांच करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया था।

इधर, थानाधयक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि एक छात्रा को हथियार के बल पर अगवा कर लेने का मामला दर्ज कराया गया है। हालांकि 25 दिन पहले भी उक्त छात्रा को सिकंदरा थाना क्षेत्र का रवैय गांव निवासी राकेश कुमार भगा ले गया था। इसके बाद मामला दर्ज होने पर लड़की को 10 दिन बाद बरामद किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। साथ ही छात्रा की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *