Bihar Crime: नालंदा में वीभत्स हत्या… युवक का गुप्तांग काटा गया, शरीर पर कई जगह जख्म; बीती शाम से था लापता

[ad_1]

Bihar Crime: Gruesome murder in Nalanda; Youth's genitals were cut off, wounds found at many places on body

मौके पर छानबीन करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा में रविवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला चेरो ओपी के द्वारिका बीघा गांव के हिराजित तिमोहिनी के पास का है। घंटों की तफ्तीश के बाद मृतक की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के डाकबंगला गांव निवासी दिवंगत दिनेश सिन्हा के बेटे अभिनव कुमार (35) के रूप में की गई है। पुलिस हत्या किए जाने के रहस्य के कारण में उलझकर रह गई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

लोग काम पर निकले तब खुलासा हुआ

फिलहाल घटना को लेकर परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। मृत पाया गया युवक बीती शाम से लापता था, जिसकी बर्बरता पूर्वक हत्या की गई है। गुप्तांग काट दिए गए हैं, शरीर के कई अन्य हिस्सों पर भी जख्म के निशान हैं। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह जब लोग अपने-अपने घरों से काम पर जाने के लिए खेत और बाजार की ओर निकले तो घटना का खुलासा हुआ।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *