Bihar Crime: पुराने विवाद को लेकर मारपीट, इलाज के दौरान पिता की मौत, बेटे की हालत नाजुक

[ad_1]

Bihar Crime Fighting over old dispute father died during treatment son condition critical

मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेतिया में पूर्व के विवाद को लेकर दबंगों ने पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया है। वहीं पिता की मौत इलाज के दौरान हो गई है। जबकि पुत्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामला नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेलूवा पोखरा चौक की है। वहीं, मृतक मदन सहनी के 60 वर्ष के पुत्र नितेश सहनी थे। जबकि घायल पुत्र नीतीश कुमार है, जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, पूर्व के विवाद को लेकर पोखरा चौक पर घायल नितेश सहनी तथा एक महिला अनार देवी के बीच बच्चों के विवाद को बकझक हो रही थी। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच पहले से आपसी रंजिश थी। बकझक होते-होते मामला इतना आगे बढ़ गया कि काफी संख्या में लोग दोनों तरफ से एकत्रित हो गए और देखते-देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया। 

मारपीट के दौरान दबंगों ने मदन सहनी और उसके बेटे नितेश सहनी पर हमला बोल दिया और दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों के द्वारा मदन सहनी को पीएचसी पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, गंभीर स्थिति में घायल नितेश कुमार का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है।

मामले को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नौतन पुलिस कैंप कर रही है। इधर थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि मामला अभी नियंत्रण में है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *